आज सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही। 20 अगस्त से भाद्रपद मास प्रारंभ हो जाएगा। आज शिवालयों में विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। त्रिपोलिया महादेव मंदिर में रविवार को भंडारा में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम समापन हुआ। अंतिम सोमवार को कमल के पुष्पों से रुद्राभिषेक किया गया। सावन मास के अवसर पर एकलिंग महादेव मंदिर मन्नी का बड़ में रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संया में भक्त मौजूद रहे। इसके बाद भगवान की आकर्षक झांकी सजाई गई।