No video available
नारायणपुर/लक्ष्मणगढ़. भाजपा कार्यकर्ता यासीन खान की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस गिरफ्तार हुए दो आरोपी व पूर्व में रिमांड पर चल रहे एक आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा हाल चार्ज कोटपूतली बहरोड़ ने बताया कि यासीन खान की हत्या के मामले में महाराज ङ्क्षसह पुत्र रामनिवास जाट तथा अशोक कुमार पुत्र रामनिवास जाट निवासी उच्छर लक्ष्मणगढ़ अलवर को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। यासीन खान की हत्या के मामले में अब तक पुलिस 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें एक आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है तथा दूसरा आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहा है।
आरोपी महाराज चौधरी है 20 हजार का इनामी : आरोपी महाराज चौधरी बीस हजार रुपए इनामी है। जिसको लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने पकडकऱ हत्या मामले में नारायणपुर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि महाराज गैंग के सरगना महाराज चौधरी व गैंग के सदस्य सुपारी किलर व साइबर ठग गोठड़ा निवासी साजिद की तलाश कर रही थी।
इस दौरान लक्ष्मणगढ़ एसएचओ श्रीराम मीना को बड़ी सफलता मिल गई। एसएचओ व उनकी टीम के सदस्य रामनिवास को सूचना मिली कि महाराज गैंग का सरगना करौली के ङ्क्षहडौन इलाके में है।
एसएचओ ने बिना देरी के कार्रवाई करते हुए नारायणपुर पुलिस थाने के 20 हजार के इनामी बदमाश महाराज चौधरी पुत्र रामनिवास को ङ्क्षहडौन क्षेत्र से पकड़ लिया। सोमवार दोपहर नारायणपुर पुलिस लक्ष्मणगढ़ थाने पहुंची और महाराज
चौधरी को अपने साथ लेकर रवाना हो गई।
गौरतलब है कि महाराज चौधरी लक्ष्मणगढ़ थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में वांछित है और आरोपी पर एक हजार रुपए का इनामी भी है।