स्वच्छता सर्वे के दौरान ग्राम पंचायत अलावड़ा में लाखों रुपए खर्च कर लगाए गए डस्टबिन देखरेख के अभाव में कचरे से भरे या टूटे पड़े हैं। यह प्रशासन और पंचायत की लापरवाही को उजागर करता है। बस स्टैंड, विद्यालय और पंचायत भवन के पास लगाए गए गीले-सूखे कचरे के डस्टबिन शुरुआत में थोड़ी सफाई के बाद अब बेकार पड़े हैं। विद्यालय के पास टूटे डस्टबिन से निकलता कचरा बच्चों, राहगीरों और दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सफाई न होने से डस्टबिन ओवरफ्लो हो जाते हैं, जिससे सड़क पर गंदगी फैलती है। बावजूद प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा।