राजगढ़ के बीलेटा गांव में पाइप लाइन तोड़ने की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि वीडियो बनाने पर नाराज पुलिस ने महिलाओं और पुरुषों पर लाठियां चलाईं। दरअसल वाजिद ने पुलिस में शिकायत दी थी कि महबूब नामक व्यक्ति के खेत से, हमारी पानी की पाइप लाइन गुजर रही है जिसे महाबून ने तोड़ दिया है।
पुलिस का पक्ष
राजगढ़ थाना प्रभारी रामजीलाल ने कहा कि शिकायतकर्ता वाजिद ने एक व्यक्ति महबूब पर पाइप लाइन तोड़ने का शक जताया था। जांच के दौरान महबूब के परिजन ने अभद्रता की, लेकिन मारपीट जैसी कोई बात नहीं हुई।
महबूब का आरोप
महबूब ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके भाई और भतीजी को पीटा। वीडियो बनाने पर पुलिस ने झड़प की और उनके परिजनों को उठा ले गई। अगले दिन पुलिस ने महबूब और उसकी भतीजी को भी परेशान किया।