अलवर जिले के सरकारी अस्पतालों की स्थिति बिगड़ती जा रही है, जिससे मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मालाखेड़ा अस्पताल में मरीजों को घंटों कतार में खड़ा होना पड़ता है, जबकि केवल एक महिला चिकित्सक के भरोसे अस्पताल चल रहा है। मौसम में बदलाव के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन चिकित्सकों की कमी बनी हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 13 स्वीकृत पदों में से 4 एक साल से खाली हैं। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मालाखेड़ा लोकेश मीणा ने बताया रिक्त पद पर नियुक्ति के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है। लेकिन खाली पदों पर चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हुई। कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। उसके बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया।