पिनान के खोहरा मलावली गांव स्थित प्रयागदास मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्रीप्रयागदास चतुर्थ कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। समाजसेवी बबली वशिष्ठ मलावली ने बताया कि प्रतियोगिता में सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर आदि जिलों की 42 टीमों ने भाग लिया। सभी टीम खिलाड़ियों ने रेड और डिफेंस का शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पारी का संतुलन बनाए रखा। कई खिलाड़ी सुपर रेड के साथ ही अंतिम क्षणों में डू और डाई के अंक जुटाने में सफल रहे। दिन भर चली प्रतियोगिता रात को एक बजे समाप्त हुई।
जिसमें फाइनल मुकाबला भजीट व खोहरा के बीच हुआ। भजीट टीम ने रेड और डिफेंस का जोरदार प्रदर्शन करते हुए नियत समय में लम्बा स्कोर बनाकर खोहरा टीम को नौ अंकों से परास्त कर दिया। विजेता व उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राहुल शर्मा,अरशद खान,बाबू लाल अवस्थी,विजेंद्र पारासर, भोला मीणा,सुभाष जांगिड़ आदि ने व्यवस्था सम्भाले रखी।