प्राइवेट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन की एक दिवसीय हड़ताल के कारण हजारों यात्रियों को यात्रा में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हड़ताल के चलते अलवर जिले के विभिन्न मार्गों पर बस सेवाएं बंद रहीं, हालांकि कुछ गिनी चुनी बसें ही चल सकी। यात्रियों ने कहा कि इस हड़ताल से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे अचानक की गई हड़तालों से आम जनता को सबसे अधिक मुश्किलें उठानी पड़ती हैं, खासकर उन लोगों को जिन्हें रोजमर्रा के काम या अस्पताल जैसी जरूरी जगहों पर जाना होता है। जिले से जयपुर, बहरोड़, कोटपूतली, भिवाड़ी व करौली सहित थानागाजी, भिवाड़ी, किशनगढ़ बास, खैरथल आदि मार्ग पर बस संचालन प्रभावित रहा।