माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 व कक्षा 12 की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई है। अलवर में 203 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 181 राजकीय और 22 निजी स्कूल हैं। नकल पर निगरानी के लिए 6 उड़नदस्ते लगाए गए हैं, जिनमें 5 जिला शिक्षा अधिकारी अलवर और एक बोर्ड की ओर से रहेगा। पहले दिन 10वीं का अंग्रेजी और 12वीं का मनोविज्ञान विषय का पेपर हुआ। परीक्षाओं का समापन 7 अप्रैल को होगा। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की पाबंदी रही। परीक्षा में दोनों कक्षाओं के 59918 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। दोनों कक्षाओं की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 तक हुई। कक्षा 10 के 32858 और कक्षा 12 के 27060 विद्यार्थी हैं।
यह भी पढ़ें:
अलवर शहर में 3 फूड स्ट्रीट के लिए खुला टेंडर, यहां मिलेगी 180 वेंडरों को जगह