20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

गर्मी में जीवों को नहीं बुझ रही है प्यास- कायस्थ् समाज जीवों के लिए डलवा रहा है पानी

गर्मी में जीवों को नहीं बुझ रही है प्यास- कायस्थ् समाज जीवों के लिए डलवा रहा है पानी अलवर. इन दिनों एक तरफ जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है, दुसरी तरफ पानी की कमी के चलते आमजन का जीना मुश्किल हो गया है। वहीं जंगल में भी वन्य जीव पानी की कमी के चलते प्यास से परेशान हो रहे हैं। ऐसे में वन्य जीवों को पानी की उपलब्ध कराने में सामाजिक संस्थाएं आगे बढ़कर सहयोग कर रही हैं।

Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

May 18, 2023

कायस्थ समाज अलवर के तत्वावधान में 19 अप्रल से चलाए जा रहा वनजीवों के लिए जल पक्षियों के लिए चुगा एवं परिंडे कार्यक्रम के तहत वन्यजीवों के लिए प्रत्येक दो गाड़ी पानी पहुंचाया जा रहा है। एक गाड़ी से भूरा सिद्ध के जंगल एवं दूसरी गाड़ी से बाला किला के जंगल में जाकर पानी डाला जा रहा है। जंगल में पानी मिलने से जंगली जीव को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। इस कार्य में समाज के लोग बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैँ। पानी का यह इंतजाम कायस्थ सभा अध्यक्ष अविनाश माथुर एवं सेक्रेटरी विक्रांत माथुर के सानिध्य में चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम के संयोजक अजीत माथुर एवं सह संयोजक अतुल सक्सेना है । यह कार्यक्रम भीषण गर्मियों को देखते हुए वन्य जीव एवं पक्षियों के लिए बनाया गया है । इस कार्यक्रम में कायस्थ समाज का प्रत्येक घर सहयोग कर रहा है।