कस्बे में गुरुवार शाम को अचानक से मौसम बदल गया। जिसके कारण किसानों की चिंता बढऩे लगी किसानों ने बताया कि बड़े किसानों की सरसों अभी खेतों में ही पड़ी है। निकालने का भी समय नहीं मिला और एक साथ गेहूं कि कटाई आ गई और आज साय को धूल भरी हवा के साथ बूंदा बांदी शुरू हो गई। जिसके कारण किसानों की ओर भी ङ्क्षचता बढ़ गई। बदलते मौसम के साथ ही गेहूं कटाई करने वाले मजदूरों की मजदूरी आसमान छूने लगी है । अब किसानों को गेंहू कटाई के लिए पांच सो छ सौ रुपया मजदूरी में भी मजदूर नहीं मिल रहे। एक सप्ताह अगर मौसम सही रहता है।