5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

मौसम के मिजाज ने किसानों की बढ़ाई चिंता … देखें वीडियो ….

क्षेत्र में हल्की बारिश से किसानों फसलें खेत में भीग गई। वहीं कई जगह किसान अपने फसल को बचाने के लिए जतन करते दिखाई दिए।

Google source verification

कस्बे में गुरुवार शाम को अचानक से मौसम बदल गया। जिसके कारण किसानों की चिंता बढऩे लगी किसानों ने बताया कि बड़े किसानों की सरसों अभी खेतों में ही पड़ी है। निकालने का भी समय नहीं मिला और एक साथ गेहूं कि कटाई आ गई और आज साय को धूल भरी हवा के साथ बूंदा बांदी शुरू हो गई। जिसके कारण किसानों की ओर भी ङ्क्षचता बढ़ गई। बदलते मौसम के साथ ही गेहूं कटाई करने वाले मजदूरों की मजदूरी आसमान छूने लगी है । अब किसानों को गेंहू कटाई के लिए पांच सो छ सौ रुपया मजदूरी में भी मजदूर नहीं मिल रहे। एक सप्ताह अगर मौसम सही रहता है।