5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

गोवंश से भरा मिला कुआं… देखें वीडियो ….

कट्टों में बंद अवशेष, चिकित्सक की जांच में गोवंश के अवशेषों की हुई पुष्टि

Google source verification

शहर के मातौर रोड़ स्थित नए बाई के पास ग्राम अगवानी के नजदीक सुनसान स्थान पर सूखे कुएं में दर्जनों गौ वंश के अवशेष मिलने के बाद रुंध गिदावड़ा के बाद खैरथल में भी बीफ मंडी होने की आशंका होने लगी है।
गौ सेवक राकेश शर्मा ने बताया की अगवानी गांव के उमर खा का बास निवासी शाकिर पुत्र रसीद मेव की सूचना पर हिन्दू संगठनों ने कुएं की जांच कराई। जांच में कुएं में गोवंश होने की पुष्टि हुई। जांच के बाद सुरेंद्र सैन को रस्सी के सहारे कुएं में नीचे उतारा तब हकीकत सामने आई। कुएं में प्लास्टिक के कट्टों में भरकर गौ के अवशेष मिले। सीमा बाई गोशाला, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कई दर्जन कार्यकर्ता मौ$के पर पहुंचकर खैरथल थाना को सूचित किया। मौ$के पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सक की टीम को बुलाकर अवशेषों की जांच कराई। जिसमें कुछ नए व पुराने गौ वंश के कंकाल होने की पुष्टि हुई।
पशु चिकित्सक टीम में डा.मुकेश, डा. जगदीश, डा.जसवीर ङ्क्षसह, डा.दीपांशु व डा. लोकेश ने कंकालों का विसरा लिया। इनमें एक गोवंश का कंकाल दस से पंद्रह दिन पूर्व का ही बताया गया है। थानाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया की गौ वंशों के कुएं में कंकाल मिलने की सूचना पर मय जाप्ता मौ$के पर पहुंचे। जहां कुएं से निकाले गए अवशेष मिले है। मामले की जांच उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कराई जाएगी।