25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Video story ; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे संस्थागत मोतियाबिंद ऑपरेशन शुरू

छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक टीएस सिंहदेव की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में संस्थागत मोतियाबिंद ऑपरेशन की शुरुआत हुई है। बुधवार को पहले दिन 14 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया।

Google source verification

उदयपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक टीएस सिंहदेव की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में संस्थागत मोतियाबिंद ऑपरेशन की शुरुआत हुई है। बुधवार को पहले दिन 14 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया।

विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव, जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, जनपद सदस्य शांति राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में ऑपरेशन थिएटर का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ बुधवार को किया गया।

यहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में ओटी संचालित किया जा रहा है। इस बारे में बीएमओ डॉ. एआर जयंत ने बताया कि हर 15 दिन में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाना है।

उदयपुर, लखनपुर, प्रेमनगर सहित आसपास के मरीज इसका लाभ उठा सकते हैं। विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव ने बताया कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन की शुरूआत उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होने से क्षेत्रवासियों को इसकी सुविधा मिलेगी। कैंप लगाकर काम करने से लोग लाभान्वित होंगे।

इस दौरान डॉ. जीएल मिरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रजत टोप्पो, नेत्र सहायक आरके धृतकर, आरके दुबे, मो. शाहिद हुसैन, हुलेश्वर पैकरा, पैरामेडिकल स्टाफ अरुणा खलखो, अंजू लकड़ा, वंदना तिग्गा, स्टाफ नर्स निमिता कच्छप, रोशनी तिर्की, ओटी टेक्निशयन सुनीता भगत, वार्ड ब्वॉय राजेंद्र प्रसाद व अन्य लोग उपस्थित थे।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़