5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Video story; प्रेमी ने ही युवती की हत्या करने के बाद जला दिया था शव

तारा चौकी अंतर्गत जनार्दनपुर के छोटे जरगा जंगल में एक युवती की अधजली लाश मिली थी। उसकी हत्या कर शव जलाने की कोशिश की गई थी। इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतका के प्रेमी को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है। दरअसल शादी करने की बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने युवती का गला दबाकर पहले उसकी हत्या की, फिर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से पेट्रोल डलाकर शव जलाने के बाद भाग गया था।

Google source verification

अंबिकापुर। तारा चौकी अंतर्गत जनार्दनपुर के छोटे जरगा जंगल में एक युवती की अधजली लाश मिली थी। उसकी हत्या कर शव जलाने की कोशिश की गई थी। इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतका के प्रेमी को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है। दरअसल शादी करने की बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने युवती का गला दबाकर पहले उसकी हत्या की, फिर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से पेट्रोल डलाकर शव जलाने के बाद भाग गया था।
मंगलवार को एसपी आई कल्याण एलिसेला ने पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि २ दिसंबर को जनार्दनपुर के छोटे जरगा जंगल में एक युवती की अधजली लाश मिली थी। घटना स्थल और शव के निरीक्षण में प्रारंभिक दृष्टया मामला हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को जलाया जाना प्रतीत हुआ। शव पंचनामा बाद पुलिस मृतका की पहचान में लग गई। इसी बीच उसकी पहचान लखनपुर निवासी 20 वर्षीय युवती के रूप में हुई। जांच में पाया गया कि मृतका 30 नवंबर को अपने घर से दीदी के यहां जा रही हूं, कहकर निकली थी।

पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर धारा ३०२ व २०१ के तहत अपराध दर्ज किया गया। एसपी ने जघन्य हत्याकाण्ड को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु लगाया। चौकी तारा पुलिस ने विवेचना के दौरान पाया कि मृतका का अतवार साय ग्राम वृन्दावन चौकी उमेश्वरपुर से पिछले 2 वर्षों से प्रेमसंबंध था।

इसके बाद पुलिस ने संदेही अतवार साय पिता फुलसाय उम्र २४ वष निवासी वृन्दावन के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि वह फरार है। उसकी लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस महाराष्ट्र के नागपुर गई और यहां दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने मृतका की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

कार्रवाई में प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे, थाना प्रभारी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी तारा योगेन्द्र जायसवाल, एएसआई विरेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक बंधुराम सारथी, दिलेश्वर पैंकरा, आरक्षक विक्रम मिंज, ओमप्रकाश सिंह, पंकज राजवाड़े, छत्रपाल सिंह, महिला आरक्षक भारती राजवाड़े व डामनिया राजवाड़े सक्रिय रहे।


शादी करने का बना रही थी दबाव
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2 वर्षों से मृतका से प्रेम संबंध था। वह बार-बार शादी करने का दबाव बना रही थी, तब उसने युवती को जान से मारने की योजना बनाकर 30 नवम्बर को उसे बुलाया। फिर दोनों उदयपुर में मिले, वहां से बाइक में बैठाकर मृतिका को जनार्दनपुर छोटे जरगा जंगल ले गया, यहां पर शादी करने की बात को लेकर दोनों में विवाद-हाथापाई हो गया। इसी बीच उसने युवती का गला दबाकर हत्या कर दी, फिर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से पेट्रोल डालकर शव को जला दिया। इसके बाद वहां से भाग गया। आरोपी की निशाानदेही पर मृतका का सिम कार्ड, घटना में प्रयुक्त बाइक, पेट्रोल निकालने में प्रयुक्त पानी का बोतल जब्त किया गया है।