अंबिकापुर। बालक हायर सेकेंडरी स्कूल शंकरगढ़ के विद्यार्थियों ने संविधान दिवस मनाया। स्कूल की प्राचार्य सुषमा सोनी ने बच्चों के संविधान की उद्देशिका को समझाया। साथ ही देश की राष्ट्रीय एकता व अखंडता को सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बनाए रखने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने अपने कर्तव्यों को सुनिश्चित करने व धर्म की समानता का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम में खेल शिक्षक शैलेष्टिन कुजूर, अनीश तिर्की, हॉस्टल अधीक्षक राजेश भारद्वाज, सुदर्शन यादव एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।