(अमृतसर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को करतारपुर कॉरिडोर के इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का उद्घाटन किया। इसके बाद 500 श्रद्धालुओं का पहला जत्था करतारपुर साहिब के लिए रवाना हुआ। जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। करतारपुर साहिब का वीडियो सामने आया है। सिख श्रद्धालु गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्धारा साहिब में दर्शन करने के बाद बेहद खुश नजर आए।