नई दिल्ली। बौद्ध भिक्षु को देख उनके सम्मान में लोग अपने सिर नीचे कर लेते हैं, हाथ जोड़ कर उनके दर्शन करते हैं लेकिन थाईलैंड में एक बौध भिक्षु ने कुछ ऐसा कर दिया है लोग उससे नफरत करने लगे हैं, क्योंकि वो महिलाओं और लड़कियों के अंडरगार्मेंट्स चुराता है।
बौद्ध भिक्षु ने चुराई 6 अंडरगार्मेंट्स
थाईलैंड में एक जगह है सुफाबरी, जहां बौद्ध धर्म का एक बड़ा मठ है। यहां सैकड़ों बौद्ध भिक्षु प्रार्थना और ध्यान करते हैं। यहीं का एक बौद्ध भिक्षु थीरपाप वोराडिलॉक का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। थीरपाप गलियों में घूमकर महिलाओं की अंडरगार्मेंट्स चुराता था। 6 फरवरी को इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस ने दर्ज किया चोरी का केस
जिस घर के बाहर से थीरपाप ने अंडरगार्मेंट्स चुराएं हैं, उसका मालिक एक व्यापारी है। उनको सीसीटीवी के आधाप पर पुलिस से इसकी शिकायत भी की है। पुलिस अब थीरपाप की तलाश में जुट गई है और उसपर चोरी का केस दर्ज किया गया है।
मठ ने निकाला बाहर
उधर जब बौद्ध मठ को थीरपाप की इस हरकत के बारे में पता चला, तो मठ प्रबंधन ने थीरपाप को तुंरत ही बाहर का रास्ता दिखा दिया।
ये भी पढ़ें
