24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशिया

Video: इंडोनेशिया पहुंची सुषमा स्वराज, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने पर रहा जोर

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, "दोनों नेताओं के बीच 'व्यापार, ऊर्जा संबंधों, रक्षा सहयोग और आपसी संबंधों पर चर्चा हुई।

Google source verification

image

Virendra Singh

Jan 06, 2018

जकार्ता। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेटनो मारसुदी के बीच यहां शुक्रवार को पांचवें संयुक्त आयोग की बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “दोनों नेताओं के बीच ‘व्यापार, ऊर्जा संबंधों, रक्षा सहयोग और आपसी संबंधों पर चर्चा हुई। इससे पहले सुषमा स्वराज शुक्रवार को अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण के तहत यहां पहुंचीं। इस दौरे को नई दिल्ली की एक्ट ईस्ट नीति के तहत दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन(आसियान) के 10 देशों के साथ भारत के निकट सहयोग बढ़ाने की दिशा में देखा जा रहा है। नई दिल्ली, भारत और आसियान देशों के बीच वार्ता साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ पूरे होने के अवसर पर जनवरी में सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है, जिसमें सभी 10 आसियान देशों के शामिल होने की संभावना है। अगले दिन सभी आसियान नेता भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में एक साथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।एशियाई क्षेत्र में वृहत अर्थव्यवस्था वाला इंडोनेशिया व्यापार और रणनीतिक मुद्दे समेत अन्य क्षेत्रों में भारत का महत्वपूर्ण साझेदार है। हाल के दिनों में, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंध प्रगाढ़ हुए हैं।