Weekly Horoscope धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ी अधिक व्यस्तता को लिए रहने वाला है। सप्ताह के प्रांरभ में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में चुनौती भरे कार्य सौंपे जा सकते हैं। इस दौरान जहां आपके उच्च अधिकारी आपकी योग्यता की परीक्षा तो वहीं आपके विरोधी आपके कामकाज में अड़चन डालने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे। हालांकि सुखद पहलू यह है कि आप मिले हुए टास्क को कठिन परिश्रम और सहयोगियों की मदद से अंततः पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को इस सप्ताह के अंत तक कोई सुखद समाचार मिल सकता है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपके कारोबार के विस्तार की योजनाएं साकार होती हुई नजर आएंगी। घरेलू महिलाओं का अधिकांश समय धर्म-कर्म के काम में बीतेगा। सप्ताह के अंत तक फाइनेंस से जुड़ी बड़ी समस्या का समाधान संभव है। कमीशन एवं कांट्रैक्ट पर काम करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होगा। उनके हाथ कोई बड़ा काम लग सकता है। इस सप्ताह पारिवारिक निर्णयों में आपकी भूमिका अहम रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार के संग किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सकता है। सेहत सामान्य रहेगी।
डॉ.अनीष व्यास, कुण्डली विश्लेषक
Weekly Horoscope