अयोध्या : दिल दहलाने वाले एक मामले में बैसिंहपुर में एक गाय जो कि जीवित अवस्था में थी लेकिन बीमार होने के कारण चल फिर नहीं पा रही थी उसे जेसीबी चालक ने मशीन से उठाकर गड्ढे में गिरा दिया जिससे उसकी मौत हो गई मामले की खबर पाकर महंत धर्मदास और खुद महापौर ऋषिकेश उपाध्याय गौशाला पहुंचे और जब उन्होंने पूछताछ की तो जेसीबी चालक ने स्वीकार किया की गाय जीवित थी और गड्ढे में गिराए जाने के कारण उसकी मौत हो गई | जिस पर महापौर ने कर्मचारी को फटकार लगाई और मामले की जांच के आदेश दिए हैं | लेकिन बड़ा सवाल यही है कि आखिरकार इतनी बड़ी सरकारी मशीनरी लगाने और इतने पैसे खर्च करने के बाद भी अयोध्या जैसी पावन नगरी में गोवंशों की ऐसी दुर्दशा और उनके साथ बेरहमी क्यों हो रही है और इसके लिए आखिर कौन जिम्मेदार है |