10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बगरू

No video available

शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइक बरामद

मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार

Google source verification

दूदू. दूदू थाना पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की 9 बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक दूदू शांतनु कुमार सिंह ने दूदू जिले में बाइक चोरी की घटनाओं की रोकथाम तथा आरोपियों की धरपकड के लिए एएसपी शिवलाल बैरवा व पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल को निर्देश दिए थे। इसकी पालना में वृत्ताधिकारी दूदू दीपक खंडेलवाल ने दूदू थानाधिकारी इन्द्र प्रकाश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मुखबिरों की सहायता से शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी टोंक जिले के पारली कस्बा निवासी मोहित जाट उर्फ बंटी (20) है। पुलिस ने उसे 7 जून को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा। जिसने बगरू से मोटरसाइकिल चोरी करना बताया। जिस पर दूदू थाना में मामला दर्ज कर पूछताछ की गई। इस पर उसने दूदू से भी बाइक चोरी करना स्वीकार किया। शातिर चोर से पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल व दूदू थानाधिकारी इन्द्र प्रकाश यादव के नेतृत्व में गहन पूछताछ की गई तो इसने जयपुर शहर में अलग-अलग स्थानों से अन्य बाइक चोरी करना स्वीकार किया। इस पर मुल्जिम की इत्तला पर गठित पुलिस टीम द्वारा उसके कब्जे से कुल 8 बाइक जब्त की गई। आरोपी से बाइक चोरी के अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है। पुलिस उप अधीक्षक खंडेलवाल ने बताया कि आरोपी मोहित उर्फ बंटी की गिरफ्तारी व मोटरसाइकिलों की बरामदगी में कांस्टेबल कुलदीप व नरेश का अहम योगदान रहा है। आरोपी के खिलाफ दूदू थाने में तीन व मदनगंज-किशनगढ थाने में एक मामला भी दर्ज है।