6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

Video : जयपुर में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने लगाए ठुमके

नायला सीआरपीएफ कैंपस पहुंचे अभिनेता गोविंदा, जवानों संग मनाई होली। होली मिलन समारोह का आयोजन।

Google source verification

बगरू

image

Narottam Sharma

Mar 08, 2023

कानोता. ग्राम नायला स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के राजस्थान सेक्टर मुख्यालय में बुधवार को विक्रम सहगल महानिरीक्षक के सानिध्य में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान फिल्म अभिनेता गोविंदा व उनकी पत्नी सुनीता ने शिरकत की। इस मौके पर फिल्म अभिनेता ने सभी जवानों, महिलाओं और बच्चों के साथ जमकर डांस किया। इस दौरान उन्होंने देश के जवानों को सलाम कर कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने वाले इस बल के जवानों के साथ होली मनाकर बहुत अच्छा लगा। समारोह में कालबेलिया नृत्य सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में महानिरीक्षक विक्रम सहगल ने सभी जवानों व अतिथियों को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उप महानिरीक्षक के. थॉमस जोब, कमांडेंट 246 वाहनी सुनील कुमार, न्यायाधीश चन्द्रपाल सिंह, सुरेश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 83 आरएएफ, रामचंद्र द्वितीय कमान अधिकारी 246 बटालियन, सहायक कमांडेंट भवानी शंकर, समाजसेवी गोकुलदास माहेश्वरी और जे. डी माहेश्वरी उपस्थित रहे।