14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

No video available

चंदा और पुष्पा करेंगी अमेरिकी उपराष्ट्रपति का स्वागत

आमेर. अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार को परिवार सहित सुबह आमेर महल आएंगे, जहां वे डेढ़ घंटे महल का विजिट करेंगे। 22 अप्रेल को आमेर महल पहुंचने पर उनका राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया जाएगा। उपराष्ट्रपति वेंस के कार्यक्रम को देखते हुए सोमवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार 22 अप्रेल दोपहर 12 बजे तक […]

Google source verification

आमेर. अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार को परिवार सहित सुबह आमेर महल आएंगे, जहां वे डेढ़ घंटे महल का विजिट करेंगे। 22 अप्रेल को आमेर महल पहुंचने पर उनका राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया जाएगा। उपराष्ट्रपति वेंस के कार्यक्रम को देखते हुए सोमवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार 22 अप्रेल दोपहर 12 बजे तक महल में पर्यटकों का प्रवेश और हाथी सवारी बंद रहेगी। इस संबंध में शनिवार को महल अधीक्षक राकेश छोलक ने आदेश जारी थे। उधर, पुलिस-प्रशासन, जेडीए, नगर निगम समेत सभी एजेंसियां अलर्ट हैं। सोमवार शाम को पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी आमेर महल पहुंचे और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा एजेंसियां निगरानी भी करेंगी।आमेर महल में हथिनी ”चंदा” और ”पुष्पा” करेंगी स्वागत, सूंड से पहनाएंगी मालाहथिनी चंदा और पुष्पा उनका विशेष स्वागत करेंगी। दोनों हथिनियों का विशेष मेहमान के लिए राजपूत शैली में शृंगार किया जाएगा। उन्हें चांदी के 62 लाख रुपए के लगभग 350 साल पुराने कीमती गहने पहनाए जाएंगे। दोनों हथिनियों पर पारंपरिक मांडने भी बनाएं जाएंगे और वेंस के स्वागत के दौरान उन पर चांदी का हौदा भी लगाया जाएगा। वेंस का आगमन आमेर के हाथी स्टैंड से होगा। वे हाथी स्टैंड से होते हुए सूरजपोल गेट पहुंचेंगे।