7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

तीन वाहनों में भिडंत: देरी से पहुंची पुलिस, लोगों में रहा आक्रोश

-बाइक सवार गंभीर घायल चौमूं.जयपुर-सीकर हाईवे पर मंगलवार को भोजलावा पुलिया के पास तीन वाहनों की भिडंत में एक बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। लोगों ने घायल को चौमूं के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसका देर शाम तक उपचार जारी रहा। इधर, सूचना के बाद भी पुलिस के देरी से […]

Google source verification

बगरू

image

Kailash Barala

Jul 22, 2025

-बाइक सवार गंभीर घायल

चौमूं.
जयपुर-सीकर हाईवे पर मंगलवार को भोजलावा पुलिया के पास तीन वाहनों की भिडंत में एक बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। लोगों ने घायल को चौमूं के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसका देर शाम तक उपचार जारी रहा। इधर, सूचना के बाद भी पुलिस के देरी से पहुंचने को लेकर लोगों में आक्रोश रहा। हालांकि पहले चौमूं पुलिस पहुंच गई थी, लेकिन सीमा सामोद थाने की रही। सीमा की गफलत की वजह से सामोद थाना पुलिस को पहुंचने में देरी हो गई। बाद में पुलिस ने तीनों वाहनों को हाईवे से हटाकर थाने में ले जाकर खड़ा किया।
हैड कांस्टेबल बिजेन्द्र ने बताया कि शाम को दो कार और एक बाइक जयपुर की तरफ जा रही थी। भोजलावा पुलिया के पास कार ने बाइक के टक्कर मार दी। पीछे आ रही दूसरी कार बाइक के टक्कर मारने वाली कार से भिड़ गई। पीछे वाली कार अचानक ब्रेक लेने से पलटी भी खा गई। हालांकि कार में सवार लोगों के अधिक चोट नहीं नहीं आई,ख् लेकिन बाइक सवार जयपुर निवासी गुलाबचंद जांगिड़ गंभीर रुप से घायल हो गया। लोगों ने घायल को चौमूं के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसका देर शाम तक उपचार जारी रहा।(कासं.)

यातायात रहा प्रभावित
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। लोगों ने पुलिस के देरी से पहुंचने पर आक्रोश जाहिर किया। सडक़ पर दुर्घटना वाहनों के खड़े रहने एवं भीड़ के चलते काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। हालांकि बाद में पुलिस ने तीनों वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारू करवाया।