22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

राधा कृष्ण का मनमोहक नृत्य… हर कोई बाबा श्याम के रंग में रंगा

श्याम भक्तों का रैला पहुंच रहा

Google source verification

बगरू

image

Kailash Barala

Feb 28, 2023

राधा कृष्ण का मनमोहक नृत्य… हर कोई बाबा श्याम के रंग में रंगा
चौमूं.
खाटूश्याम बाबा के मंदिर में अपनी अरजी लगाने के लिए दूर-दराज से श्याम भक्तों का रैला पहुंच रहा है। हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, श्याम धणी की जयजयकार से चौमूं शहर की प्रमुख सडक़ों से लेकर जयपुर-सीकर हाइवे एवं बडे बाजारों तक गूंज है। जयपुर, कोटा, टोंक सहित कई जिलों के बड़ी संख्या में भक्त पैदल यात्राएं कर खाटू नगरी जा रहे है। इससे जयपुर सीकर राजमार्ग ध्वज पताकाओं, पदयात्रियों से अटा हुआ है तो पदयात्रियों की आवभगत में श्यामभक्त लगे हुए हैं। राजमार्ग पर राजावास, रामपुरा डाबड़ी, चौमूं, हाडौता, गोविन्दगढ़, रींगस सहित सैकड़ों स्थानों पर स्टाल, पांडाल लगाकर श्याम भक्तों की मनुहार की जा रही है। हर कोई बाबा श्याम के रंग में रंगा नजर आ रहा है। रंग बिरंगी पोशाक धारण कर श्याम भक्त हाथों मेें निशान लेकर गुलाल अबीर उडाते बाबा के जयकारे लगा रहे है। हर तरफ श्याम के जयकारों की गुंज सुनाई दे रही है।