25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

सरकारी कार्यालय में लगी आग, मची अफरा-तफरी

-आग से कम्प्यूटर व दस्तावेज जले

Google source verification

बगरू

image

Kailash Barala

May 04, 2023

चौमूं.
शहर के कृषि उपज मंडी कार्यालय के ऊपर मंजिल पर संचालित फल सब्जी मंडी कार्यालय में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। जिसमें कम्प्यूटर सहित दस्तावेज वगैरह जलकर राख हो गए। हालांकि सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार्यालय में रखा सामान जल चुका था। आग लगने से कार्यालय में कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
कार्यवाहक अग्निशमन अधिकारी अर्जुनलाल गुर्जर ने बताया कि फल सब्जी मंडी कार्यालय में आग लगी है। हालांकि आग के पुख्ता कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारम्भिक तौर पर शॉर्ट सर्किल भी आग का कारण हो सकता है। सूचना पर तीन दमकल की गाडियां पहुंची और कार्मिकों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग से कंप्यूटर, दस्तावेज, कुर्सी, टेबल सहित अन्य सामान जल गया। फल सब्जी मंडी सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि सुबह कार्यालय खुलने से पहले ही आग की घटना हुई है। आग में दस्तावेज एवं बिजली उपकरण के अलावा भी कई तरह का सामान जला गया है। इस संबंध में पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दी जाएगी। सुबह करीब 9 बजे ऊपरी मंजिल पर संचालित भवन से धुंआ उठता नजर आया। कर्मचारी ऊपर गए तो कमरे में आग लगी दिखी। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।