चौमूं
जयपुर-सीकर हाइवे पर टाटियावास टोल प्लाजा होकर दोपहर में गुजर रही एक निजी बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए और टोल पर भगदड़ मच गई। बस को अनियंत्रित होते देखकर सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि बस चालक की सूझबूस से बड़ा हादसा होने से टल गया। टोल पर खडे वाहनों को बचाते हुए बस को गड्ढे में गिरा कर चालक ने बस रोकी। इससे पहले बस काे अनियंत्रित देखकर परिचालक व दो सवारी तो बस से नीचे भी कूद गई। जिनके हल्की चोट लगी है। टोल कर्मियों ने बताया कि एक निजी बस सीकर से जयपुर की तरफ जा रही थी। टोल प्लाजा के पास पहुंची तो बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए और अनियंत्रित हो गई। लहराते हुए टोल बूथ के पास खडे वाहन को बचाते हुए बस के गुजरने से टोलकर्मियों की सांसे अटक गई और बस के यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि चालक ने वाहनों को बचाते हुए बस को सडक के पास गड्ढे में बस को गिराकर यात्रियों की जान बचाई। यात्रियों ने उतरकर टायरों के नीचे पत्थर लगाकर रोकी।