चौमूं.
शहर के मुख्य बाजार सब्जी मंडी चौक स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में गणेश महोत्सव के तहत भजन संध्या एवं नृत्य नाटिका का कार्यक्रम आयोजित हुआ। रातभर कलाकारों ने अनेक भजनों की प्रस्तुती दी। पुजारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस मौके पर मंदिर में भगवान गणेशजी की फूल बंगले की झांकी सजाई। प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के हरसहाय यादव व रालोपा प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव ने 51 दांपत्य जोड़ों के साथ गणेशजी भगवान की महाआरती की। इसके बाद जयपुर की श्रीराम हनुमान एंड पार्टी की ओर से गणेश नृत्य नाटिका, लालसोट की गायक कलाकार कोमल शर्मा सहित स्थानीय गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। मंदिर में विशेष रोशनी की गई। इस मौके पर एडवोकेट उमेश शर्मा, गिरीश शर्मा, कृष्णदत शर्मा, जितेंद्र यादव, लखन अग्रवाल, हर्ष शर्मा, विक्की शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।