जयपुर. जिले के गोनेर में स्थित श्रीलक्ष्मी जगदीश धणी के निर्जला एकादशी के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने धोक लगाई। एकादशी के अवसर पर सुबह श्रृंगार आरती से भक्तों की लगी कतार रात्रि में शयन आरती तक बनी रही। एक ओर जगदीश धणी के जयकारों से गोनेर गुंजायमान हो गया, वहीं भक्तों की मनुहार सेवा के लिए दर्जनों स्थानों पर शरबत, ठंडाई, शिकंजी, आइसक्रीम, ठंडे पानी की प्याऊ लगाई गई। संध्या आरती के समय ठाकुरजी की 551 दीपों से महाआरती की गई।