जयपुर. जिले के शाहपुरा शहर के राजकीय उप जिला अस्पताल में अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के चलते आवारा श्वान घूमते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं श्वान चिकित्सकों की कुर्सी पर भी बैठ जाते हैं। रविवार को अस्पताल में दिखाने आए किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चिकित्सक की कुर्सी पर श्वानों के बैठे रहने से अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा की पोल खुलती नजर आ रही है। गत दिनों सिरोही जिले में सरकारी चिकित्सालय के वार्ड से आवारा श्वान द्वारा मासूम को उठाकर ले जाकर नोंचने के मामले के बाद भी सरकारी अस्पतालों में हालात सुधर रही है। जानकारी के अनुसार शहर के राजकीय उप जिला अस्पताल में रविवार को ओपीडी के समय एक श्वान एक कक्ष में चिकित्सक की कुर्सी पर बैठा मिला। बाद में श्वान उठकर बाहर चला गया। श्वान के काटने के डर से उपचार के लिए आए मरीजों में भी भय बना रहा। ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल में कई बार आवारा श्वान घूमते नजर आते है, जो कमरों के अंदर तक घुस जाते है और गंदगी तक फैला जाते है।