11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बगरू

No video available

खिलौने वाली पिस्टल दिखाकर लूटने वाली गैंग का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार

पेट्रोल पंपों से तेल भरवाकर बिना रुपए दिए भाग जाते थे बदमाश

Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

May 28, 2024

जयपुर. रात के समय सुनसान सड़कों पर राहगीरों को खिलौने वाली पिस्तौल दिखाकर मारपीट के बाद मोबाइल फोन व नकदी लूटकर फरार होने वाली गैंग का खुलासा कर चार अपराधियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। बगरू थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि 27 मई को परिवादी राकेश पुत्र दयाराम प्रजापति जाति प्रजापति निवासी गांव खेजरा पोस्ट कुमेरिया पुलिस थाना फतरिया जिला दमोह (मध्यप्रदेश) हाल जेसीबी सर्किल के पास टील्यावास थाना बगरू जयपुर पश्चिम ने रिपोर्ट दी कि वह 24 मई को समय करीब देर शाम पौने आठ बजे जेसीबी सर्किल के पास स्थित किराणा की दुकान से दही लेकर पैदल वापस दिनेश सिंह के निर्माणाधीन मकान पर आ रहा था कि रास्ते में सुनसान रोड पर सामने से एक बिना नंबरी कार आई व बराबर में आकर मुझे रोक लिया। कार में पीछे बैठे दो व्यक्ति उतरकर आए। उनमें से एक ने पिस्टल जैसा हथियार दिखाकर डराया और नकदी व मोबाइल देने के लिए कहा। बदमाश शर्ट की जेब में रखा मोबाइल व ढाई हजार रुपये नकदी लूट कर ले गए। इसके बाद सभी बदमाश कार में सवार होकर भाग गए।

इसके बाद थानाधिकारी हरीश चंद्र सोलंकी व थानाधिकारी सेज इंदू शर्मा के निर्देशन में पुलिस थाना बगरू पर सहायक उपनिरीक्षक रामसिंह, प्रवीण कुमार, कांस्टेबल नानगराम, मुकेश, हंसाराम, रामेश्वर, मोतीलाल, तकनीकी सहायक दिनेश कुमार की टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और चार बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि ये गिरोह बनाकर लूट की वारदात करते हैं। अपराधियों ने किराए पर एक कार ले रखी है। जिसकी नंबर प्लेट हटाकर लूट की वारदात करते हैं। अपराधी रात के समय सुनसान जगह पर राहगीरों को रोककर उन्हें खिलौना पिस्तौल से डराकर मोबाइल, नकदी, गहने व फोन से अन्य बैंक खातों में राशि डलवा लेते हैं। अपराधी अपनी कार में पेट्रोल पम्प से तेल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग जाते हैं। थाना सेज व बगरू में पेट्रोल पम्पों पर इस प्रकार की तीन वारदातें कर चुके हैं। मानसरोवर कैब चालक को लूटा था। ओला कैब के टायरों के व्हील कैप भी उतार कर कार में लगा लिए। अपराधी नशे व मौज मस्ती के लिए वारदातों को अंजाम देते हैं।