कोटपूतली. भाजपा में टिकट वितरण से असंतुष्ट कार्यकर्ताओं की बैठक यहां पूतली रोड स्थित निजी गार्डन में हुई। इस दौरान 2018 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े मुकेश गोयल ने पिछली बार पार्टी के झण्डे जलाने वालों को टिकट देने पर विरोध जताया। इसमें गोयल ने कहा कि भाजपा पार्टी को मां समझकर सेवा की है, यह कहते हुए वे भावुक हो गए और रोने लगे। अनेक कार्यकर्ताओं ने उन्हें ढांढस बंधाया और उन्हें माला पहनाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने माला पहनने से इंकार करते हुए कहा कि जब तक कोटपूतली नहीं बचा लोगे तब तक माला नहीं पहनेंगे। गोयल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की राय जानकर ही आगे की रणनीति पर विचार करेंगे। इसके लिए समिति का गठन किया जाएगा। समिति के सदस्य कस्बे के अलावा गांवों में जाकर लोगों की राय जानेंगे। भाजपा के पूरब मण्डल अध्यक्ष सुभाष घोघड़ व जिला महामंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पद से त्यागपत्र की घोषणा की है। इसके अलावा अनेक कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे भेज दिए हैं।