No video available
जयपुर. ग्रामीण इलाकों में सरसों के नाम पर मिट्टी बेचने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। फागी में कम दाम में सरसों बेचने ट्रक लेकर आया कथित व्यापारी कम कीमत में सरसों की बिक्री कर रहा था। कुछ व्यापारी उसके पास सौदा करने भी पहुंच गए लेकिन समय रहते सरसों की हकीकत सामने आई तो सभी दंग रह गए। बोरियों में सरसों के दाने की जगह मिट्टी के दाने निकले और जब पानी में घोला तो असलियत सामने आ गई।
जानकारी के मुताबिक ट्रक लेकर आए एक कथित व्यापारी ने फागी के एक व्यापारी को 5500 रुपए प्रति टन कम में सरसों बेचने का सौदा कर लिया। व्यापारी ने बताया कि नागौर का कथित व्यापारी करीब 30 टन सरसों की बोरियों से भरा ट्रक लेकर आया था। सरसों की बोरियां माल गोदाम में उतारते समय पल्लेदार ने सरसों नकली होने शंका जाहिर की। इसके बाद व्यापारी ने बोरियों से सरसों निकालकर बर्तन में पानी डालकर सरसों को उसमें डाला तो थोड़ी देर बाद सरसों के दाने मिट्टी में बदल गए। व्यापारी को सरसों नकली होने की जानकारी मिलने के बाद उसने तीन मिनट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसमें बताया कि फागी में नकली सरसों आई जिसे पकड़ा गया। व्यापारियों और आमजन से सरसों खरीदने में सतर्कता बरतने की अपील भी की गई। कुछ मिनट बाद वीडियो हटा भी दिया गया।
नकली सरसों की पोल खुलने के बाद ट्रक लेकर आया व्यापारी भाग गया। जानकार सूत्रों की मानें तो कस्बे सहित नकली सरसों की खरीद फरोख्त अन्य गांवों में होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। वैसे तो कस्बे में नकली सरसों की खरीद की जानकारी मिलने के व्यापारियों में अफरा तफरी मच गई।