23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

भारी वाहनों को जयपुर रोड पर किया जाएगा डायवर्ट

यातायात व्यवस्था पर पुलिस अधिकारियों का मंथनचौमूं. शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर थानाप्रभारी प्रदीप शर्मा ने टैक्सी यूनियन एवं यात्री वाहन चालकों की यातायात पुलिसकर्मियों के साथ बैठक में चर्चा की। इसमें शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सुझाव मांगे गए। थाना प्रभारी शर्मा ने कहा कि शहर में […]

Google source verification

बगरू

image

Kailash Barala

Feb 12, 2025

यातायात व्यवस्था पर पुलिस अधिकारियों का मंथन
चौमूं. शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर थानाप्रभारी प्रदीप शर्मा ने टैक्सी यूनियन एवं यात्री वाहन चालकों की यातायात पुलिसकर्मियों के साथ बैठक में चर्चा की। इसमें शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सुझाव मांगे गए। थाना प्रभारी शर्मा ने कहा कि शहर में दिनोंदिन व्यवस्था पटरी से उतरी दिख रही है। हर कोई जाम की समस्या से परेशान है। इमरजेंसी वाहन तक जाम में फंस रहे है। इसमें सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रेनवाल रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को जयपुर रोड से निकालना होगा। बस स्टैण्ड की तरफ जाने पर रोक लगाए जाने से काफी हद तक व्यवस्था में सुधार आएगा। साथ ही थाना मोड़ पर लगने वाले यात्री वाहनों को रेनवाल रोड पर रावण गेट से आगे, मोरीजा तिराहा पर लगने वाले वाहनों को रींगस रोड सामोद बंधे से आगे, बस स्टैण्ड पर लगने वाले वाहनों को जयपुर रोड पर आगे लगाए जाने से व्यवस्था में सुधार आएगा। यातायात पुलिसकर्मी मनीषा चौधरी ने रेनवाल की तरफ के वाहनों को जयपुर रोड की तरफ डायवर्ट करने को लेकर थाना मोड़ पर संकेतक बोर्ड लगवाने की बात कही।