6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

Video : ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे 50 लाख की अवैध शराब, 450 कर्टन बरामद

— पंजाब निर्मित अवैध शराब की खेप से भरा ट्रक जब्त, दो शराब तस्कर गिरफ्तार

Google source verification

बगरू

image

Narottam Sharma

Mar 13, 2023

मनोहरपुर. थाना पुलिस ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दिल्ली-जयपुर के नवलपुरा मोड़ पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंजाब निर्मित अवैध शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस ने शराब परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर उससे अवैध शराब के 450 कर्टन बरामद किए हैं। शराब परिवहन के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की बाजार कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

ट्रक में सफेद कली के कट्टे भरे थे
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने बताया कि पुलिस को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दिल्ली से जयपुर की ओर आने वाली सड़क पर कोटपूतली की तरफ से एक ट्रक आ रहा है। जिसमें अवैध पंजाब निर्मित शराब भरी होने की सम्भावना है। सूचना के बाद में थानाधिकारी मनीष शर्मा, एएसआई बलवान, रमेश चंद, दिलीप कुमार सहित कुल 11 सदस्यीय टीम ने दिल्ली से जयपुर जाने वाली रोड पर नवलपुरा मोड़ पर दिल्ली की तरफ से आने वाले सभी वाहनों की जांच की। इसी दौरान सूचना के अनुसार बताए ट्रक की जांच कि तो पुलिस भी चकरा गई। ट्रक में सफेद कली के कट्टे भरे हुए थे। मुखबिर की पुख्ता सूचना होने से पुलिस ने ट्रक कि गहनता से तलाशी ली।

ट्रक में लोहे का बॉक्स बना रखा था
पुलिस को सफेद कली के कट्टों के नीचे ट्रक की बॉडी में लोहे का बॉक्स बना हुआ मिला। इसमें पंजाब निर्मित अवैध शराब के 450 कर्टन भरे हुए थे। ट्रक में 2 व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने अवैध रूप से ट्रक में पंजाब निर्मित शराब का परिवहन करने पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सारला थाना बाखासर जिला बाड़मेर निवासी हेमाराम (23) पुत्र रेखाराम जाट व राम उर्फ रामाराम (33) पुत्र भीखाराम जाट को गिरफ्तार किया है।

तस्करी के लिए अपनाते हैं नायाब तरीके
शराब तस्कर पुलिस की निगाहों से बचने के लिए विभिन्न नायब तरीके अपनाते हैं। फिर भी पुलिस के चंगुल में फंस जाते हैं। पकड़े गए ट्रक में लोहे के केबिन बनाकर शराब के कर्टन भरे हुए थे। जिसके ऊपर सफेद कली के कट्टे रखे हुए थे। इससे पहले पानी के टैंकर, पेट्रोल के टैंकर, बैंक एटीएम में राशि डालने वाली वैन, लग्जरी वाहनों सहित अन्य तरीकों से शराब तस्करी करते हैं। जिसे गुजरात ले जाकर अधिक कीमत वसूलते हैं।