23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

No video available

नईनाथ धाम पर उमड़े लाखों श्रद्धालु

दूधली. नईनाथ धाम बांसखोह में बुधवार को लक्खी मेले में श्रद्धालुओं का आवागमन हुआ। श्रद्धालु बस्सी-नईनाथ सड़क मार्ग वाया चोरवाड़ा- चारणवास होते हुए निकले। इससे इस सड़क मार्ग पर दिनभर जाम की िस्थति बनी रही। इस सड़क मार्ग पर करीब तीन किलोमीटर लम्बा जाम लगा रहा। जानकारी के अनुसार नईनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के […]

Google source verification

दूधली. नईनाथ धाम बांसखोह में बुधवार को लक्खी मेले में श्रद्धालुओं का आवागमन हुआ। श्रद्धालु बस्सी-नईनाथ सड़क मार्ग वाया चोरवाड़ा- चारणवास होते हुए निकले। इससे इस सड़क मार्ग पर दिनभर जाम की िस्थति बनी रही। इस सड़क मार्ग पर करीब तीन किलोमीटर लम्बा जाम लगा रहा। जानकारी के अनुसार नईनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के मेले में बस्सी के बलभेरी मोड़ से नईनाथ रोड पर मंगलवार रात से ही भारी तादात में वाहनों का आवागमन शुरू हो गया था। इस मार्ग पर बुधवार सुबह करीब 11 बजे से ही जाम लगना शुरू हो गया। इलाके में गुढ़ा मोड़ से मेला परिसर जगदीश सरोवर तक जाम लग गया। मेले में वाहनों की भीड़ अधिक नहीं हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर बोड्या से आगे वाहनों को एंट्री नहीं दी जा रही थी।