No video available
दूदू.शहर के गढ़ परिसर में रामलीला नवयुवक मंडल के तत्वावधान में चल रही रामलीला मंचन में बुधवार रात रावण- बाणासुर और लक्ष्मण-परशुराम संवाद ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं सीता स्वयंवर में देश-विदेश के राजा अनेक रूपों में सज-धजकर घोड़ी और बैण्ड-बाजे के साथ मंच पर आए तो दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इस दौरान रामलीला में धनुष यज्ञ, फुलवारी लीला, गिरिजा पूजन, रावण-बाणासुर और लक्ष्मण-परशुराम संवाद, धनुष यज्ञ आदि लीलाओं का मंचन किया गया। साथ ही अपार जन समूह के बीच प्रभु राम ने शिव धनुष तोड़ा तो परशुराम का नाराज होकर मिथिला में आगमन और लक्ष्मण और परशुराम के बीच तीखा संवाद, अंत में विश्वामित्र और राम के कहने पर परशुराम का क्रोध शांत हुआ और वरमाला का कार्यक्रम किया गया।