No video available
दूदू. दूदू थाना पुलिस ने अभियान के तहत अवैध हथियार जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपी अमन बैरवा वाहन चोर है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 8 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा ने बताया कि दूदू पुलिस को सूचना मिली कि रीको एरिया दूदू में एक जना बाइक पर अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। इस पर थानाधिकारी दूदू मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रीको एरिया पहुंचकर आरोपी महलां निवासी अमन बैरवा को गिरफ्तार किया। उसके पास धारदार हथियार मिला। आरोपी के पास मिली बाइक चोरी की निकली।