दूदू. महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण एवं एनीमिया की समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला के निर्देश पर शुरू किए गए मिशन आकाश अभियान से महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है। अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दूदू डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि मिशन आकाश के प्रथम चरण के तहत आंगनबाडी केन्द्रों में पंजीकृत 27902 बच्चों, गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं का सर्वे किया गया। जिसमें 2511 एनीमिक, 168 कुपोषित एवं 16 अतिकुपोषित की पहचान की गई थी। चिन्हित किए गए एनीमिक व गंभीर कुपोषित मरीजों को चिकित्सा सेवा प्रदान की गई। जिसके परिणामस्वरूप 884 एनीमिया से ग्रसित मरीज स्वस्थ हुए। साथ ही 168 कुपोषित बच्चों में से 118 स्वस्थ हुए तथा 16 अतिकुपोषित बच्चों में से 06 स्वस्थ हो चुके हैं। बैठक में जिला कलक्टर ने मिशन आकाश के सकारात्मक परिणामों के लिए सम्पूर्ण टीम के कार्यों की सराहना की। सीएमएचओ डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि मिशन आकाश के दूसरे चरण के तहत सरकारी स्कूल के 25485 बच्चों का सर्वे किया गया। जिनमें 1309 एनीमिया से एवं 156 कुपोषण से ग्रसित मिले। सोमवार से चिन्हित बच्चों को चिकित्सा सेवा दी जाएगी।