No video available
कोटपूतली. जिले में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की ओर से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद में अब तक 6 हजार से अधिक कट्टे की खरीद हो पाई है। जिले के दो खरीद केन्द्रों पर एफसीआई गेहूं की खरीद कर रहा है। जिले में 10 मार्च से खरीद केन्द्र शुरू होने के बाद शुरूआती दिनों में बहुत कम खरीद हो पाई थी। इसके चलते एजेन्सी को चिन्ता सताने लगी तो उन्होंने मंडियों में मानकों में मामूली छूट दी, इसके बाद खरीद केन्द्रों पर गेहूं का आना शुरू हुआ। शुरूआती दिनों में मण्डी के भाव समर्थन मूल्य से अधिक होने से खरीद केन्द्रों पर माल की आवक बहुत कम रही। एफसीआई ने नोडल अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि जिले में कोटपूतली के अलावा बानसूर कृषि मण्डी खरीद केन्द्र स्थापित किए हैं। इन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर 105 किसानों से 6 हजार से अधिक गेहूं के कट्टों की तुलाई हुई है।