6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

Video : जयपुर में रात के समय पैंथर ने खटखटाया दरवाजा…

सिल्वन पार्क के जंगल से निकलकर सूर्या सिटी में घुसा पैंथर - दो पैंथर के मूवमेंट से लोगों में दहशत - गाय के बछड़ों का किया शिकार - वन विभाग ने जंगल में रखवाए पिंजरे

Google source verification

बगरू

image

Narottam Sharma

Apr 23, 2023

कानोता. आगरा रोड स्थित सूर्या सिटी में शुक्रवार रात सिल्वन पार्क के जंगल से निकलकर आए पैंथर ने गाय के दो बछड़ों को शिकार बना लिया, जिससे दोनों बछड़ों की मौत हो गई। अगले दिन सुबह जब गाय को संभालने के लिए मालिक पहुंचा तो दोनों बछड़े मृत पड़े हुए थे। जिनको देख मालिक ने हल्ला मचाया तो आसपास के लोग घटना स्थल पहुंचे, जहां पैंथर के पगमार्क दिखाई दिए। लोगों ने आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा, जिसमें गली में पैंथर घूमता हुआ नजर आया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। बाद में पहुंची वन विभाग की टीम ने भी पैंथर के होने की पुष्टि की। घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आए दो पैंथर
कॉलोनीवासियों ने रविवार सुबह एक बार फिर सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो शनिवार रात को भी दो पैंथर कॉलोनी में घूमते दिखे, हालांकि शनिवार रात पैंथरों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। लोगों का कहना है कि कॉलोनी के बीच बने जंगल से पैंथर को पकड़कर दूर के जंगलों में छोड़ा जाए जिससे बड़ा हादसा होने से बचा जा सकें।

घर के बाहर बैठे लोग भी हो सकते हैं शिकार
स्थानीय निवासी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि सूर्या सिटी व वन विभाग की जमीन के बीच लोहे की रेलिंग लगी हुई है जिसके बीच में लगे सरिए कई जगह से टूटे हुए हैं जिसके कारण पैंथर कॉलोनी में घुस गया और बछड़ों का शिकार कर लिया। गर्मी के समय में कई बार कॉलोनी के बुजुर्ग व बच्चे घर के बाहर बैठे रहते हैं वो भी हादसे का शिकार हो सकते हैं।

पार्क में वॉक करने वाले लोगों को भी खतरा
सिल्वन पार्क में सुबह—शाम आसपास के क्षेत्र के दर्जनों महिला पुरुष और बच्चे घूमने आते हैं ऐसे में जंगल क्षेत्र से निकलकर पैंथर पार्क की झाड़ियों में छिपकर किसी पर भी हमला कर सकता है, जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता है।

इनका कहना है…
सूर्या सिटी में पैंथर घुसने की सूचना के बाद टीम ने सूर्या सिटी में सर्च अभियान चलाया है, उसके बाद पैंथर को पकड़ने के लिए जंगल में पिंजरे भी रखवा दिए हैं।
— भगवान सहाय चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वितीय (सिल्वन पार्क)