दूदू. दूदू सहित आसपास के क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से बारिश हो रही है। कहीं धीमी, मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है। अगस्त महीना पूरी तरह से सूखा बीतने के बाद मानसून विदाई लेते हुए अब एक्टिव है। सावन के बाद अब भादो की झडी लगी है। क्षेत्र में रविवार रात सोमवार को भी रुक रुक कर हल्की व तेज बारिश का दौर चलता रहा।