8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

No video available

जोबनेर इलाके में बरसात का कहर, रिकॉर्ड तोड़ बारिश

रिकॉर्ड तोड़ बारिश

Google source verification

जोबनेर. मच्छरखानी निवासी जितेंद्र कुमावत और ग्राम पंचायत ढाणी नागान के बालाजी पेट्रोल पंप के सामने आनंदीलाल कुमावत की पुत्र वधू एक गर्भवती और एक प्रसूति महिला के लिए गुरुवार शाम की बारिश आफत लेकर आई। दोनों घरों समेत आसपास के घरों में लगभग तीन-तीन फीट तक पानी भर गया और घर में रखा गेहूं चार अनाज फर्नीचर सब पानी में तैरने लगे। दोनों परिवारों को खुले आकाश के नीचे रात बितानी पड़ी। जितेंद्र कुमावत का परिवार जहां खुले आसमान के नीचे खेत में सोया वही आनंदीलाल के परिवार व उनके पड़ोस के परिवार ने पेट्रोल पंप पर रात बिताई। इस दौरान प्रशासन ने प्रसूति महिला और गर्भवती महिला को रेस्क्यू किया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जब इन स्थानों का दौरा किया तो बरसात का पानी गुजरने के बाद नुकसान के निशान छोड़ गया। अब इन परिवारों को यह डर सता रहा है कि अगर आगे बारिश का दौर इसी तरह जारी रहा तो वह आखिर रहेंगे कहां और पानी दोबारा से भर गया तो क्या होगा वहीं प्रशासन ने रात्रि में तो अभियान चलाकर पानी की निकासी की व्यवस्था कर दी लेकिन बड़ा सवाल ही है कि अगर दोबारा बारिश होती है तो प्रशासन के पास इसके लिए क्या व्यवस्था है। जोबनेर में बारिश ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जोबनेर में 2 दिन में 255 एमएम यानी 10 इंच बारिश हुई है। तहसील प्रशासन के रामनिवास ने बताया कि बुधवार को 128 एम एम और गुरुवार को 127 एमएम बारिश दर्ज की गई।