चौमूं (दिनेश शर्मा). शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में रविवार को भाई-बहिन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बाजार सज गए है। त्योहार की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे बाजारों में ग्राहकी परवान चढ़ने लगी है। बाजारों में पर्व की खरीदारी को लेकर ग्राहकों की चहल-पहल नजर आने लगी है। इसी तरह राखियों के साथ नारियल, बताशो, फल की ब्रिकी जोरों पर है। शहर के मुख्य बाजार, बापू बाजार, चौपड़, नया बाजार,रेनवाल रोड, धौली मण्डी, थाना मोड़, रींगस रोड, बस स्टैण्ड स्थित बाजार सजकर त्योहारी रंग बिखेर रहे है। बाजारों में स्थाई के साथ अस्थाई दुकानों पर विभिन्न प्रकार की प्रकार की राखियां अच्छे बजट में उपलब्ध है। जिन्हे महिलाएं खास तौर से खरीद रही हैं।