30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

रीट परीक्षा: 9 केन्द्रों पर साढ़े 15 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, जिला अधिकारियों ने तैयारी समीक्षा बैठक ली

जिला कलक्टर और पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश चौमूं. प्रदेशभर में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 27 और 28 फरवरी को आयोजित होगी। यहां चौमूं में करीब 9 केन्द्रों पर साढ़े 15 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। रीट परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सोमवार देर शाम को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र […]

Google source verification

बगरू

image

Kailash Barala

Feb 24, 2025

जिला कलक्टर और पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

चौमूं.

प्रदेशभर में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 27 और 28 फरवरी को आयोजित होगी। यहां चौमूं में करीब 9 केन्द्रों पर साढ़े 15 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। रीट परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सोमवार देर शाम को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ और डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया ने चौमूं उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों से कहा कि रीट परीक्षा को लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही बैठक में परीक्षा केन्द्रों पर विशेष निगरानी, यातायात व्यवस्था बनाए रखने, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए निर्देशों की पालना कराने आदि के संबंध में सख्त दिशा निर्देश दिए।

उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि चौमूं में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (रीट) के आयोजन को लेकर 9 परीक्षा केन्द्र तय है। जहां पर करीब 15 हजार 468 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिला एवं उपखंड के अधिकारी पूर्ण रुप से तैयारी में जुटे हुए है। यहां परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में आयोजित होगी। पहली पारी में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी। 28 फरवरी को परीक्षा पहली पारी में होगी। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को सुरक्षा, परिवहन, गोपनीयता, कानून व्यवस्था, परीक्षार्थियों की जांच व सुविधाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान चौमूं एसडीएम दिलीप सिंह, तहसीलदार डॉ विजयपाल, एसीपी अशोक चौहान, थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा, नगर परिषद आयुक्त दिलीप शर्मा, विकास अधिकारी सानू अग्रवाल सहित उपखंड के कई अधिकारी मौजूद रहे। (कासं.)

चौमूं में यहां है परीक्षा केन्द्र

सीबीईओ रामसिंह मीणा ने बताया कि शहर में सामोद पुलिया के पास आकाश कॉन्वेंट स्कूल, कचोलिया रोड टारगेट कॉलेज, भोजलावा कट के पास पियूष कॉलेज, कचोलिया रोड रॉयल अकादमी एसआर स्कूल, राधा स्वामी बाग एशियन चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एशियन इंटरनेशन स्कूल, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय राधा स्वामी बाग, प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल राधा स्वामी बाग के सामने, प्रिंस कॉलेज में परीक्षा आयोजित होगी।

केंद्र में 9 व 2 बजे तक मिलेगा प्रवेश

परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार प्रथम पारी में सुबह 9 बजे एवं द्वितीय पारी में दोपहर 2 बजे बंद कर दिया जाएगा। हालांकि परीक्षा सुबह की पारी में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पारी में 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए निर्देशों की पालना करनी होगी।

चेहरे की पहचान के बाद मिलेगा प्रवेश

रीट परीक्षा में पेपर लीक व फर्जीवाड़े को रोकने के लिए इस बार व्यापक व्यवस्था होगी। हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच व बॉयोमेट्रिक हाजरी के अलावा परीक्षा केंद्र पर पहली बार परीक्षार्थियों का फेस रेकग्निशन होगा। परीक्षार्थियों का चेहरा आवेदन पत्र में लगे फोटो से मेल खाने पर ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। केंद्र पर परीक्षा स्टाफ के लिए भी मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।

———

मेले को लेकर भी अलर्ट रहने के निर्देश

तहसीलदार डॉ विजयपाल विश्रोई ने बताया कि रीट परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है। इसी के साथ रींगस में आयोजित होने वाले खाटूश्यामजी के मेले के दौरान चौमूं शहर एवं जयपुर-सीकर हाईवे से गुजरने वाले पदयात्रियों को परेशानी नहीं आए इसको लेकर भी तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा। ताकि यातायात व्यवस्था बनी रही और पदयात्रियों को भी परेशानी नहीं आ सके।