No video available
चंदवाजी. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश से जगह-जगह पानी भर गया। सड़कों के ऊपर से पानी बहने से उनमें कटाव लग गया। वहीं क्षेत्र की पीलवा घाटी में पहाड़ी से पत्थर गिरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया। इससे करीब आधा दर्जन गांवों की आवाजाही बंद हो गई और लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बाद में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जानकारी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पत्थरों को एक ओर करवा मार्ग को सुचारू करवाया। करीब 2 घंटे बाद मार्ग सुचारू हो पाया।