Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

विद्यार्थियों की अब मोबाइल से होगी हाजिरी, नामांकन एवं ठहराव होगा सुनिश्चित

चौमूं के गोविंदगढ़ में 293 विद्यालयों में साढ़े 23 हजार विद्यार्थी नामांकित चौमूं. गोविंदगढ़ ब्लॉक सहित प्रदेशभर की सरकारी विद्यालयों नामांकित विद्यार्थियों की हाजिरी अब ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। ताकि विद्यार्थियों का नामांकन और ठहराव सुनिश्चित हो सके और कई दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों का डाटा असानी से सामने आ सके। इस उद्देश्य […]

Google source verification

बगरू

image

Kailash Barala

Apr 15, 2025

चौमूं के गोविंदगढ़ में 293 विद्यालयों में साढ़े 23 हजार विद्यार्थी नामांकित

चौमूं. गोविंदगढ़ ब्लॉक सहित प्रदेशभर की सरकारी विद्यालयों नामांकित विद्यार्थियों की हाजिरी अब ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। ताकि विद्यार्थियों का नामांकन और ठहराव सुनिश्चित हो सके और कई दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों का डाटा असानी से सामने आ सके। इस उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इससे फर्जी उपस्थिति पर भी अंकुश लगेगा। यहां गोविंदगढ़ ब्लॉक में मंगलवार को सीबीईओ ने विभागीय आदेशों की पालना में परिक्षेत्र के संस्था प्रधानों को विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी करने को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है। यहां ब्लॉक में करीब 293 सरकारी विद्यालयों में तकरीबन 23 हजार 406 विद्यार्थी नामांकित है।

जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर शिकायतें सामने आ रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य करने के आदेश जारी किए है। इस आदेश के बाद विद्यालयों शिक्षकों को अपने मोबाइल पर यह ऐप अपलोड करने को कहा गया है। जिसमें उपस्थित छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। साथ ही अनुपस्थित छात्रों की भी पहचान की जाएगी। इस ऐप में विद्यार्थियों के तीन विकल्प दिए गए है। जिसमें बीमारी, स्वीकृत छुट्टी या बिना बताए अनुपस्थित होना शामिल है।

इन विद्यालयों में पहले से व्यवस्था

विभागीय आदेश के मुताबिक इससे पहले इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले और दूसरे चरण के 134 विवेकानंद मॉडल स्कूलों और 205 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शुरू किया गया था। उचित परिणाम मिलने के बाद इसे अब सभी सरकारी विद्यालयों में लागू कर दिया गया है।

प्रार्थना सभा में ली जाएगी उपस्थिति

जारी आदेश में बताया गया है कि विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान एप के जरिए विद्यार्थियों की उपस्थिति ली जाएगी और केवल अनुपस्थित विद्यार्थियों को ही चिन्हित करना होगा। जिसे सीधे शाला दर्पण पोर्टल पर फीड किया जाएगा। ताकि जरूरत के समय स्कूल को यह डाटा मिल सके। इस एप के जरिए अब स्कूलों में उपस्थिति का सच भी सामने आएगा

संस्था प्रधान की रहेगी जिम्मेदारी

इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूल के संस्था प्रधान को जिम्मेदारी दी है। वह सभी स्टाफ के मोबाइल में एप डाउनलोड करवाकर इंस्टॉल करवाएं और इसके जरिए रोजाना विद्यार्थियों की उपस्थिति भी दर्ज करवाना सुनिश्चित करें। संस्था प्रधान का यह भी कर्तव्य रहेगा कि वह शालादर्पण पोर्टल पर हर कक्षा अध्यापक की मैपिंग सुनिश्चित करें। कक्षा अध्यापक के अनुपस्थित रहने पर संबंधित कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति संस्था प्रधान के लॉगिन से उपलब्ध मॉड्यूल में दर्ज करानी होगी।

इनका कहना है—–

विभागीय आदेश की पालना में ब्लॉक क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को विद्यार्थियों की हाजिरी ऑनलाइन करने को लेकर कहा गया है।

—–रामसिंह मीणा, सीबीईओ, गोविंदगढ़।