No video available
चौमूं.
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर से सीकर जाने के कार्यक्रम के दौरान चौमूं, गोविंदगढ़ और टाटियावास टोल प्लाजा के पास आयोजित अभिनंदन समारोह में संबोधित करते हुए किसान, युवा और महिलाओं को साधा। उन्होंने यहां चौमूं में कहा कि सरकार के महज 16 माह में ही अब तक 55 फीसदी वादे पूरे किए जा चुके है। 70 हजार युवाओं को नौकरी दे दी है तो पांच साल में पूरे 4 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। किसानों को सरकार की अनेक योजनाओं से लाभ पहुंचाया जा रहा है तो अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ देकर उसे खड़ा करने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस कहती थी, गरीबी हटाओ। लेकिन कभी उनका गरीब से संपर्क रहा ही नहीं है। राजस्थान में 45 हजार गांव है। जिनमें से 5 हजार गांव को भाजपा सरकार बीपीएल मुक्त करेगी। इन गांवों को आगे बढ़ाने काम किया जाएगा।
चौमूं में जयपुर-सीकर हाईवे पर एक होटल के पास आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का माल्यार्पण एवं साफा बांधकर अभिनंदन किया। इस दौरान पूर्व सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, भायुमो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश सैनी, आशीष दुसाद, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, समाजसेवी मुकेश सैनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता ने अभिनंदन किया। निजी काम से बाहर जाने की वजह से कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल शर्मा मौजूद नहीं रहे। इधर, पूर्व विधायक के मौजूद नहीं रहने की चर्चा रही। (कासं./निसं.)
पूर्व जिला अध्यक्ष ने 51 किलो की माला पहनाई
राधास्वामी बाग चौराहे पर पूर्व जिला देहात अध्यक्ष श्याम शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीएम को 51 किलो की माला पहनाई। यहां से सीएम के साथ सभा स्थल पर पहुंचकर पूर्व जिला अध्यक्ष शर्मा ने कई कार्यकर्ताओं का परिचय कराया। दौरान महेश शास्त्री, छोटेलाल कुमावत, जिला मंत्री सरवन सैनी, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेश गोदारा, युवा मोर्चा महामंत्री ओमप्रकाश बुरी, एससी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गुलजारीलाल गंगवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष उपेंद्र झालानी, मंडल महामंत्री सुभाष भार्गव, ओमप्रकाश पारीक, अभिषेक शर्मा, अभिषेक सांखला, एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री संदीप मीणा, भाजपा नेत्री सुषमा यादव, पूर्व सरपंच सुभाष डागर, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजेश ढाका, पूर्व जिला मंत्री बाबूलाल सोलेट ने ढोल नगाड़ों के साथ अभिनंदन किया।
चौमूं को पहुंचेगा सीधा लाभ
संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटपूतली से सीधा किशनगढ़ के लिए चौमूं के पास होकर एक हाईवे निकलने वाला है। जिससे जनता को उसका सीधा लाभ मिलेगा। वहीं चौमूं में करीब साढ़े तीन सौ करोड़ के विकास कार्य करवाए है। पुलिस चौकी, नगर पालिका और सडक़ों समेत विभिन्न विकास काम काम करवाए है।
माइक बीच में बंद, ठहरे..फिर रवाना
सीएम संबोधन के दौरान तकनीकी खराबी के चलते अचानक माइक बंद हो गया। सर्र सर्र… की आवाज गूंजने लगी। बोलने के लिए सीएम कुछ पल ठहरे, लेकिन फिर मंच से उतरकर गोविंदगढ़ के लिए रवाना हो गए।
चौमूं की बर्फी का जिक्र…
संबोधन के बाद रवाना होने के दौरान सीएम ने पास में खड़े भाजपा युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव व एसटी मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रकाश हाटवाल से चौमूं की बर्फी का जिक्र कर मुस्कराते हुए रवाना हुए।