जैतपुर खींची. सिद्ध आश्रम संगम धाम डूंगरी में आश्रम महंत की कार में बुधवार रात कुछ लोगों ने आग लगा दी। टायर जलने की गंद से महंत की नींद खुल गई। इसके बाद उन्होंने बोरिंग चला कर आग बुझाई।
सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए और रोष जताया। सूचना पाकर पहुंची आमेर थाना पुलिस ने मौका स्थिति का जायजा लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन से वारदात के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।