No video available
जयपुर. जयपुर जिले के ग्रामीण अंचल में शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक से मौसम पलटा। और एकाएक काले बादल घिर आए और तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। इससे कुछ देर के लिए मौसम खुशनुमा हो गया। बाद में उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। इससे पहले गुरुवार देर रात भी अंधड़ ने लोगों की रात खराब कर दी। इस दौरान चौमूं, चीथवाड़ी, चंदवाजी सहित आसपास के इलाके में बिजली गुल हो गई। इससे लोगों को तेज गर्मी में परेशान होते हुए रात गुजारनी पड़ी। ग्राम बगवाड़ा स्थित तेजा काला की ढाणी में गुरुवार देर रात आए अंधड़ से बिजली का तार टूट कर गाय पर गिरने से ओमप्रकाश बागड़ा की एक गाय की मौत हो गई तथा पास में बंधी दूसरी भैंस भी झुलस गई। शुक्रवार सुबह सूचना पर आमेर प्रधान बद्रीनारायण बागड़ा ने घटनास्थल का जायजा लिया। पटवारी बाबूलाल शर्मा ने मौका रिपोर्ट तैयार की। इसके विरोध में लोगों ने विद्युत निगम के खिलाफ रोष जताया। पशु चिकित्सक महेश जाट ने गाय का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता सुनील सामरिया ने लाइन को दुरुस्त करवाया। साथ ही विद्युत पोल भी लगवाया। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर मृत गाय के मुआवजे की मांग की है।
अंधड़ से जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त
दौलतपुरा क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे आए तेज अंधड़ से लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। वही अंधड़ के बाद हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। तेज अंधड़ से कई घरों के टिन शेड से उड़ गए। तो वहीं कई बड़े-बड़े पेड़ धराशाही हो गए। अंधड़ से दुपहिया वाहन चालकों परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश से राहत, शाम को उमस
भानपुर कलां कस्बे सहित आसपास के गांवों में गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू करने के बाद शुक्रवार को दोपहर बाद बादल छाये। बादल छाए रहने के बाद शाम करीब चार बजे अंधड़ के साथ बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ देर के लिए राहत मिली। जिससे लोगों को थोड़ी ठंडक महसूस हुई एवं बारिश होने से मौसम खुशनुमा व ठंडा हो गया। जिससे लोगों को गर्मी से राहत महसूस की, लेकिन बारिश बंद होने के बाद शाम को उमस बढ़ने से लोग परेशान नजर आये। उमस के दौरान बिजली कटौती भी पीछे नहीं रही। बार—बार अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।