No video available
जयपुर. बगरू थाना इलाके की शिव वाटिका कॉलोनी में कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची बगरू पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाकर शव को बगरू सीएचसी में मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया।
बगरू थानाधिकारी मोती लाल शर्मा ने बताया कि गांव कोलवा रायबेरली, यूपी निवासी रामबाबू कश्यप बगरू की शिव वाटिका कॉलोनी बाज्य मार्केट रीको रोड में अपनी पत्नी मोनी देवी (30) व चार बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता है। गुरुवार देर रात रामबाबू व मोनी के बीच कहासुनी हो गई।गुस्साए रामबाबू ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
आसपास रहने वाले लोगों ने झगड़े व मारपीट की सूचना बगरू पुलिस को दी। जिस पर बगरू पुलिस मौके पर पहुंची जहां मोनी देवी मृत मिली। इसी बीच भागने की फिराक में घूम रहे आरोपी पति रामबाबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लोगों ने बताया कि रामबाबू व मोनी फैक्ट्री में मजदूरी कर परिवार का लालन पालन कर रहे थे। लेकिन आए दिन दोनों के बीच कहासुनी होती रहती थी। उधर, मां की मौत के बाद मृतका के चारों बच्चे गमगीन हो गए। परिजनों के पहुंचने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अब आरोपी से वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है।